भारत और पाकिस्तान का बंटवारा 1947 में हुआ था बंटवारे के बाद पाकिस्तान एक अलग देश बन गया पाक के कई ऐसे शहर हैं जो बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं इनमें से एक है रावलपिंडी जहां पाक आर्मी का हेड क्वार्टर मौजूद है पाकिस्तान के लेखक सज्जाद अजहर ने रावलपिंडी शहर को लेकर एक खुलासा किया है उन्होंने कहा है कि रावलपिंडी शहर का नाम हिंदू शासक महाराणा बप्पा रावल के नाम पर रखा गया है उन्होंने कहा कि रावलपिंडी में सबसे पहले फौजी चौकी 8वीं सदी में लगाई गई थी उस चौकी को राजस्थान के सबसे बड़े शासक बप्पा रावल ने लगाई थी बप्पा रावल का शासन भारत से लेकर अफगानिस्तान तक फैला हुआ था उनको मेवाड़ के गुहिल वंश का असली संस्थापक कहा जाता है