उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर को सिटी ऑफ लाइट कहा जाता है रोशनी का शहर यानी वाराणसी राजनीतिक और भौगोलिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है भारतीय इतिहास, संस्कृति और परंपराओं के संगम के कारण इस शहर को रोशनी का शहर कहा जाता है इस शहर के घाटों पर दीपों की रौनक से यहां का नाम सिटी ऑफ लाइट पड़ा वाराणसी को काशी भी कहा जाता है जिसका अर्थ होता है चमकने के लिए इस शब्द का प्रचलन महाभारत जैसे महाकाव्य में है जो संस्कृत शब्द काश से उत्पन्न हुआ है इसके अलावा शिव की नगरी के रूप में इस शहर के घाट दीपों से रौशन होते हैं जिसके कारण इसे दीपों का शहर भी कहा जाता है