किन देशों से मिलती है ईरान की सीमा?



ईरान देश कुल सात देशों से अपना बॉर्डर साझा करता है



इन देशों में ईराक, तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तुर्की के नाम शामिल है



इसके अलावा दो अन्य देश आर्मेनिया और अजरबैजान है



इन सभी देशों मे तुर्कमेनिस्तान ईरान के साथ सबसे लंबा बॉर्डर शेयर करता है



ईरान और तुर्कमेनिस्तान दोनों देश 713 मील की सीमा शेयर करते हैं



इसके अलावा ईरान देश आर्मेनिया के साथ सबसे कम बॉर्डर साझा करता है



ईरान और आर्मेनिया दोनों देशों के बीच का बॉर्डर सिर्फ 27 मील है



ये देश अफगानिस्तान से 572 मील, तुर्की से 332 तो अजरबैजान से 268 मील लंबा बॉर्डर शेयर करते हैं



इसके साथ ही पाकिस्तान से ईरान 596 मील लंबी सीमा शेयर करता है