पूरी दुनिया में लोग शराब के शौकिन हैं कौन-सा देश ऐसा है जो पूरे विश्व में शराब पीने में अव्वल है? सबसे ज्यादा शराब पीने वाले लोग यूरोपीय देश बेलारूस के हैं हर साल औसतन 17.5 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से खपत है अगर बेलारूस की पूरी आबादी देखें तो 2020 में यह लगभग 94 लाख थी इटली में सबसे ज्यादा शराब का उत्पादन होता है उसके बाद स्पेन और फ्रांस जैसे देश हैं इसकी लत लगाना बहुत हानिकारक है शराब को कम पीने से सेहत पर कम असर पड़ता है ज्यादा शराब पीने किडनी फेल हो सकता है.