दुनिया में करीब 200 देश हैं ये देश दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद हैं सभी देशों का अपना अलग राष्ट्रीय झंडा होता है लेकिन इन झंड़ों में एक बात काॅमन होती है दरअसल, हर देश के झंडे में लाल, नीला और सफेद रंग होता है हर देश के झंडे में सफेद, लाल और नीले रंग का अलग महत्व होता है अमेरिका से लेकर चीन तक के देशों के झंड़ों में सफेद, नीला और लाल में से एक रंग तो होता ही है मगर एक ऐसा देश भी है जिसके झंडे में ये तीन रंग नहीं है जमैका के झंडे में ये तीन रंग नहीं है जमैका के झंडे में गोल्डन, हरा और काला रंग होता है