किसी भी देश की ताकत का अंदाजा उसकी सेना से लगाया जा सकता है लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जिनके पास अपनी खुद की सेना ही नहीं है आइए उन देशों के बारे में आपको बताते हैं इन देशों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी किसी और देश पर निर्भर है कोस्टा रिका (Costa Rica) पनामा (Panama) मॉरीशस (Mauritius) वेटिकन सिटी (Vatican City) सामोआ (Samoa) इनमे से कुछ देशों का आउटसोर्स करने से काम चलता है.