समोसा भारत का बेहद ही फेमस स्नैक्स है भारत के बाहर भी समोसे के चाहने वालों की कमी नहीं है लेकिन एक ऐसा देश है जहां समोसे पर बैन लगा हुआ है उस देश में समोसा बनाने, खरीदने और खाने पर सजा का प्रावधान है सोमालिया ही वो देश है जहां समोसा खाने पर बैन लगा हुआ है दरअसल, सोमालिया का एक चरमपंथी समूह समोसे को ईसाई धर्म से जोड़कर देखता है संगठन का मानना है कि समोसे का त्रिकोण आकार ईसाई समुदाय के बेहद करीब होता है इस वजह से उन्होंने समोसे पर बैन लगा दिया कुछ रिपोर्ट में समोसे पर बैन का अलग तर्क जिया गया है समोसे में मरे हुए जानवरों का मीट इस्तेमाल होने की वजह से बैन लगा था