पानी के बिना इंसान जिंदा नहीं रह सकता है आपने कहावत भी सुनी होगी, जल ही जीवन है दुनिया में पानी का करोबार भी किया जाता है कुछ देश तो ऐसे हैं जहां पानी बहुत महंगा है भारत में 330 एमएल पानी की बोतल औसत 15.77 रुपए की है स्विजरलैंड में बोतलबंद पानी सबसे मंहगा है वहां 330 एमएल पानी की बोतल 346.94 रुपए की है सिंगापुर में 330 एमएल पानी का औसत दाम 92.13 रुपए है फ्रांस मे इतने पानी के दाम 166.83 रुपए है ऑस्ट्रेलिया में 186.75 रुपए का 330 एमएल पानी है