दुनिया के सभी देशों में कुछ ना कुछ भिन्नताएं जरूर हैं

हर देश अपनी किसी खासियत के साथ जाना जाता है

कोई देश जानवरों के लिए जाना जाता है

तो कोई देश खेती या फसलों की पैदावार की वजह से जाना जाता है

कोई देश अमीर है तो कोई देश गरीब रेखा में आता है

किसी देश में लोकतंत्र है तो किसी देश में राजतंत्र है

लेकिन दुनिया में ऐसा देश भी है जिसमें कोई खेत नहीं है

सिंगापुर दुनिया का ऐसा देश है जहां कोई खेत नहीं है

यहां के लोग कंपनियों में काम करते हैं

सिंगापुर दुनिया के अमीर देशों में शामिल है