दुनिया के लगभग सभी देशों में इंटरनेट की सुविधा है

इस दौर में बिना इंटरनेट के आदमी का गुजारा हो पाना मुश्किल है

इंटरनेट इंसान के लिए खाने की तरह बेहद जरूरी हो गया है

एनालिस्ट फर्म एमलैब और कंपैरिजन साइट केबल ने इंटरनेट को लेकर रिपोर्ट जारी की है

इस रिपोर्ट में तेज और धीमी स्पीड से इंटरनेट चलाने वाले देशों की सूची है

रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे तेज इंटरनेट जर्सी में चलता है

यहां इंटरनेट की स्पीड 264.52 MBPS है

दूसरे स्थान पर लिकटेंस्टीन में 246.67 MBPS  इंटरनेट स्पीड है

अफगानिस्तान में सबसे धीमा 1.71 MBPS की स्पीड से इंटरनेट चलता है

भारत में इंटरनेट की स्पीड 47.09 MBPS है