अक्सर देशों में लोग चाय पीना पसंद करते हैं

चीन में सबसे ज्यादा चाय पैदा होते हैं

भारत-श्रीलंका में भी चाय का काफी उत्पादन होता है

लेकिन चाय के इस्तेमाल में भारत काफी पीछे है

तुर्की में लोग सबसे ज्यादा चाय पीते हैं

तुर्की में हर व्यक्ति साल भर में 6.9 पाउंड चायपत्ती का सेवन कर लेता है

इसके बाद लिस्ट में आयरलैंड है, जहां का कंजप्शन 4.8 पाउंड प्रति व्यक्ति है

आयरलैंड के बाद यूके, रूस, मोरक्को, न्यूजीलैंड, इजिप्ट,

पोलैंड, जापान, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका का नाम है

भारत इस लिस्ट में भारत का नाम टॉप 25 के बाद है