शहद काफी गुणकारी होता है

इसका इस्तेमाल कई रोगों की दवाई के रूप में किया जाता है

जुकाम खांसी में भी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं

आज आपको बताते हैं कि सबसे शुद्ध शहद किस देश में मिलता है

प्रशांत महासागर के दक्षिण पूर्व की तरफ ईस्टर्न आइलैंड है

यहां पर मौजूद मधुमक्खियां दुनिया का सबसे शुद्ध शहद तैयार करती हैं

इस शहद को रैपानुई शहद कहते हैं

यहां मधुमक्खी पालन के लिए पेस्टिसाइड या खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता हैं

यहां मधुमक्खियों के लिए साफ पानी की सुविधा है

यहां मधुमक्खियों को किसी तरह की बीमारी भी नहीं है