दुनिया में कई तरह के विचित्र जीव होते है

ऐसे ही देखा जाए तो एक अजीबो गरीब समुंद्री जीव है

इसके 3 दिल, 9 दिमाग और नीला खून होता है

यह और कोई नहीं बल्कि ऑक्टोपस होता है

ऐसा माना जाता है कि ऑक्टोपस में एक मुख्य दिमाग होता है

बाकी की 8 भुजाओं मैं 8 दिमाग होते है

ऐसा भी माना जाता है की इसके पास एक की जगह 3 दिल होते है

देखा जाए तो ऑक्टोपस के खून में ताबें की मात्रा ज्यादा होती है

इस वजह से इसका खून नीले रंग का होता है

ऐसा भी माना जाता है कि ऑक्टोपस की उम्र 6 महीने होती है.