भौंकने वाले हिरण बारहसिंगा की एक प्रजाति होती है

इसकी आवाज भौंकने की तरह होती है

जब ये भौंकते हैं तो लगता है जैसे कुत्ता भौंक रहा है

ये दक्षिण एशिया और भारत में खास तौर से पाए जाते हैं

इनकी एक प्रजाति को भारतीय कांकड़ भी कहा जाता है

देखने में ये हिरण से थोड़े से अलग होते हैं

इन्हें भौंकने वाला हिरण मौनजैक हिरण या काकड़, या बर्किंग डियर, कहा जाता है

इनकी आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई देती है

इन भौंकने वाले हिरण को उनकी खास तीखी आवाज के लिए जाना जाता है

सामान्य तौर पर ये जंगली जानवर ही होते हैं,
  लेकिन इन्हें पाला भी जा सकता है