सावन के महीने में फूलों की मांग बढ़ जाती है

त्यौहारी सीजन में फूलों के कारोबार रफ्तार पकड़ लेती है

फूलों का इस्तेमाल कई प्रकार से किए जाते हैं

जैसे घरों को सजाने में, गिफ्ट या फिर पूजा के लिए

गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है

इसकी खूबसूरती, नजाकत और बहुउपयोगी इसे राजा बनाते हैं

लेकिन क्या आपको पता है फूलों की रानी किसे कहा जाता है

दरअसल चमेली को फूलों की रानी कहा जाता है

सफेद रंग की फूल अपनी ब्यूटी के लिए काफी फेमस है

इसकी खुशबू सीधे रूह में उतर जाती है

इसको भारत में जूही, मालती और चमेली के नाम से भी जाना जाता है