युवाओं में शराब पीने का चलन काफी ज्यादा बढ़ा है आजकल ये आम बात हो गई है मार्केट में शराब कि बहुत सारी वैराइटीज़ भी उपलब्ध है लोग अक्सर शराब के साथ खाने वाली चीजें भी ऑर्डर करते हैं लेकिन कुछ खाने वाली चीजें हैं जिन्हें शराब के बाद नहीं खाना चाहिए काजू या मूंगफली ना खाएं डेयरी प्रोडक्ट या दूध न पिएं कोल्ड ड्रिंक है खतरनाक चिप्स या कुरकुरे न खाएं मिठाई न खाएं