भारत में एक से बढ़कर एक भव्य किले हैं ये जितने सुदर हैं उससे कहीं ज्यादा रोचक कहानियां अपने अंदर समेटे हैं इतिहास के पन्नों में ऐसा ही एक किला है जो सात पहाड़ियों पर बना है जिसका नाम है जिंजी किला या उसे गिंगी फोर्ट भी कहते हैं इसे जिंजी दुर्ग या सेंजी दुर्ग के नाम से भी जाना जाता है 9वीं शताब्दी में चोल राजवंशों द्वारा निर्मित ये किला पुडुचेरी में स्थित है इस किले तक पहुंचने के लिए लोगों को दो घंटे तक चढ़ाई करके जाना पड़ता है इस अद्भुत किले की बनावट ऐसी है कि ये चारों ओर दीवारों से घिरा है इसके चलते दुश्मन भी इस पर आक्रमण करने से पहले सोचते थे इसी वजह से इसे छत्रपति शिवाजी ने भारत का अभेद्य दुर्ग और अंग्रेज़ों ने पूरब का ट्रॉय कहा था