भारत में कई ऐतिहासिक किले हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं

लेकिन बिहार के रोहतास स्थित शेरगढ़ का किला दूसरे किलों से एकदम अलग है

ये भारत का एकमात्र किला है जो जमीन पर नहीं बल्कि जमीन के नीचे है

करीब 400 साल पुराने इस किले में अफगान शासक शेर शाह सूरी रहता था

इसलिए इस किले को शेरगढ़ किला कहा जाता है

इस किले में सैकड़ों सुरंगें और तहखाने हैं

इन सुरंगों के बारे में कहा जाता है कि ये कहां खुलती हैं इसके बारे में आज तक किसी को मालूम नहीं है

इस किले में चारों तरफ सुरंगों का जाल बिछा है

इस किले के अंदर जाने के लिए भी एक सुरंग से होकर जाना पड़ता है

अगर सुरंगे बंद कर दी जाएं तो ये किला दिखाई भी नहीं देगा

इसलिए इस किले को कहा जाता है कि यह जमीन पर नहीं बल्कि जमीन के नीचे बना हुआ है