फलों से हमारे शरीर को कई प्रकार के पोषक तत्व मिलते हैं

एक फल ऐसा है जो इंसानों का मांस को खाता है

अनानास खाने से शरीर में मौजूद गंदा मांस खत्म हो जाता है

चलिए जानते हैं कि ऐसा कैसे होता है

अनानास में कई तरह के केमिकल्स पाएं जाते हैं

इसमें साइट्रिक और मैलिक एसिड शामिल होते हैं

अनानास में प्रोटीयोलाइटिक एंजाइम ब्रोमोलिन भी होता है

एसिड गंदे प्रोटीन के अणुओं को तोड़ने का काम करता है

एंजाइम की मौजूदगी में एसिड इंसानी मांस को बहुत तेजी से तोड़ता है

इस एसिड की वजह से जीभ कटने जैसा एहसास होता है