हर फल की अलग खासियत होती है

कुछ फलों मे बीज होते हैं तो कुछ फलों मे बीज नहीं होते हैं

बीज वाले फलों में बीज फल के अंदर ही होते हैं

लेकिन एक ऐसा फल जिसके बीज उस फल के बाहर होते हैं

स्ट्रॉबेरी ही एकमात्र ऐसा फल है जिसके बीज फल के बाहर होते हैं

एक स्ट्रॉबेरी मे लगभग 200 बीज पाए जाते हैं

स्ट्रॉबेरी के बाहर जो बीज होते हैं, वो वास्तव में बीज नहीं होते हैं

वे छोटे फल होते हैं

उनमें से प्रत्येक में एक बीज होता है

स्ट्रॉबेरी के लाल भाग को सहायक फल के रूप में माना जाता है