आपने सुना होगा कि हमारा DNA चिंपांज़ी के डीएनए से बहुत समान है DNA का पूरा नाम डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड है कहा जाता है कि हम एक ही पूर्वज प्रजाति के वंशज हैं पीढ़ी-दर-पीढ़ी गुजरते उनके डीएनए में भी बदलाव आया क्या आप जानते हैं कि मनुष्य और चिंपांज़ी का डीएनए कितना समान है? pfizer की रिपोर्ट में इसका जिक्र है मनुष्य और चिंपांज़ी का डीएनए 96% समान है लेकिन एक ऐसा फल भी है जिसका DNA इंसानों के DNA से 50% से ज्यादा मिलता है हम बात कर रहे हैं केले की इंसानों और केला का डीएनए 60 प्रतिशत से अधिक समान है