भारत के ज्यादातर लोग चाय से इश्क करते हैं

अच्छी और कड़क चाय के दीवानों की कमी नहीं है

क्योंकि चाय पीने के कई फायदे भी हैं

चाय ताजगी देने के साथ शरीर को और भी बहुत कुछ देती है

ग्रीन टी बालों को चमकदार के साथ मजबूत भी बनाती है

इसके पत्तियों में इलेक्ट्रॉन की संख्या ज्यादा होती है  

ये इलेक्ट्रॉन बालों को शाइन देते हैं

चाय की मदद से सूजी आंखों को खूबसूरत बनाया जा सकता है

चाय में मौजूद कैफीन सूजी हुई नसों को ठीक कर देती है

इस गुणों की वजह से ही चाय को पेय फलों की रानी कहा जाता है