चीन को दुनिया के ताकतवर देशों में गिना जाता है आइए जानते हैं कि चीन में किस भगवान की पूजा होती है सर्वे के अनुसार, चीन में लगभग 1.2 अरब बौद्ध अनुयायी हैं चीन की कम्युनिस्ट सरकार किसी भी धर्म को नहीं मानती है वह नास्तिक विचारों को तवज्जो देती है इसके बाद भी चीन में योग और ध्यान जैसी प्रथाएं लोकप्रिय हैं चीन में कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करते हैं चीन के क्वांगजू शहर में कैयूआन मंदिर हिंदू कलाकृतियों के लिए मशहूर है यहां भगवान शिव और विष्णु से जुड़े कई प्रमाण हैं चीन में महादेव को महेश्वर के रूप में पूजा जाता है