जहांगीर महल मध्य प्रदेश के ओरछा में स्थित है

इस महल को देखने लिए टूरिस्ट देश-विदेश से आते हैं

इस महल को कई लोग 52 इमारतों वाला जहांगीर महल के नाम से भी जानते हैं

इसका निर्माण ओरछा के राजा वीर सिंह के शासनकाल में हुआ था

ओरछा के राजा वीर सिंह मुगल बादशाह जहांगीर के अच्छे दोस्त थे

इसलिए उन्होंने अपने दोस्त जहांगीर के लिए इस महल का निर्माण करवाया था

कहा जाता है कि महल को बनाने में लगभग 22 साल लग गए थे

ये भी कहा जाता है कि इस महल में जहांगीर केवल एक रात ठहरा था

इसलिए इस महल को लोग जहांगीर महल के नाम से जानते हैं

इस महल को राजा वीर सिंह और जहांगीर दोनों की दोस्ती का प्रतीक माना जाता है