महाराणा प्रताप के हाथी का नाम रामप्रसाद था

महाराणा उससे बहुत प्यार करते थे

उसने हल्दीघाटी युद्ध के दौरान मुगल सेना में खौफ का माहौल पैदा कर दिया था

हल्दीघाटी युद्ध में रामप्रसाद ने मुगल सेना के कई हाथियों को मार डाला था

इस युद्ध में अकबर का सेनापति था मानसिंह

राजा मानसिंह ने रामप्रसाद को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिए

वह पकड़े जाने तक लड़ता रहा अंत में मानसिंह ने रामप्रसाद को पकड़ने में सफल हो गया

उसके बाद उसको आगरा भेज दिया गया

अकबर ने उसको शाही निगरानी में रखा और उसका नाम पीर प्रसाद रखा

रामप्रसाद ने कई दिनों तक कुछ भी नहीं खाया और न ही कुछ पिया

18वें दिन महाराणा प्रताप के हाथी की मृत्यु हो गई