प्यार का अहसास अपने आप में अलग होता है

प्यार का रिश्ता सीधे दिल यानी हृदय से जोड़ दिया जाता है

जबकि इस तरह के इमोशन का मूल स्त्रोत हमारा दिमाग होता है

जहां से प्यार से संबंधित भावनाओं का संचार करने वाला हार्मोन निकलता है

वही हार्मोन है जो कि प्यार की फीलिंग का अहसास कराता है

प्यार के इमोशन का कारण एक खास हार्मोन है जिसे 'ऑक्सीटोसिन' कहते हैं

यह हार्मोन पीयूष ग्रंथि से निकलता है जो कि

मस्तिष्क में हाइपोथैलेमस के निचले हिस्से की ओर मौजूद होती है

प्यार की भावनाओं को गढ़ने में ऑक्सीटोसिन हार्मोन का खास महत्व होता है

ह्रदय का मुख्य काम इमोशन की बजाय शरीर में खून का प्रवाह करना होता है.