इंसानी शरीर में जटिल संरचना होती है

इसमें कई तरह के अंग होते हैं

हर अंग का अपना एक निश्चित काम होता है

लगातर उस अंग के इस्तेमाल से वो हिस्सा थक जाता है और दर्द करता है

जैसे वर्कआउट करने से हाथ और पैरों में दर्द होने लगता है

मगर एक ऐसा हिस्सा है जो कभी नहीं थकता है

दिल इंसानी शरीर का इकलौता ऐसा हिस्सा है जो कभी नहीं थकता है

दिल की धड़कन औसतन 60 से 100 बार प्रति मिनट तक होती है

यह शरीर के चारों ओर रक्त का प्रवाह करता है

इसकी मदद से पूरे शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचता है