देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है

इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं

क्या आप जानते हैं कि भारत में एक गांव ऐसा भी है

जहां सदियों से रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मनाया जाता

ये जगह है राजस्थान (Rajasthan) का पाली गांव

पालीवाल समाज पिछले करीब 800 सालों से रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मना रहा है

पालीवाल समाज के लोगों के मुताबिक, सन् 1230 ई. में पाली गांव काफी संपन्न था

लेकिन उस वक्त मोहम्मद गौरी का आतंक हुआ करता था

मोहम्मद गौरी के क़त्लेआम में इतने लोग मारे गए थे कि गांव के बाहर करीब 4 मन जनेऊ पड़ा था

इसी बड़े नरसंहार के बाद पूरे गांव को खाली कर लोग यहां से देश के अन्य हिस्सों में चले गए थे

ग्रामीण इसी नरसंहार की वजह से रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मनाते हैं.