वीक आई साइट के लिए लोग चश्मा या कॉन्‍टेक्‍ट लैंस लगाते हैं

चश्‍मा हो या कॉन्‍टेक्‍ट लेंस, दोनों ही आंखों के लिए सही होते हैं

लेकिन कॉन्‍टेक्‍ट लेंस लगाने से ज्‍यादा बेहतर चश्मा है

नेत्र विशेषज्ञ के मुताबिक लोगों को कॉन्‍टेक्‍ट लेंस की बजाय चश्मा लगाना चाहिए

चश्मे को लगाना और निकालना काफी आसान होता है

कॉन्‍टेक्‍ट लैंस लगाना काफी मुश्किल होता है

कॉन्‍टेक्‍ट लैंस लगाने के लिए आंख के अंदरूनी हिस्से को छूना पड़ता है

जिससे इंफेक्शन भी हो सकता है

कॉन्‍टेक्‍ट लैंस लगाते वक्त हाइजीन का ख्याल रखना पड़ता है

इसके अलावा कॉन्‍टेक्‍ट लैंस सिर्फ 8 से 10 घंटे ही यूज करने चाहिए.