1967 में लक्षद्वीप के लिए कुछ नियम व शर्ते बनाई गई थी यहा लोगों को ठहरने व एंट्री लेने के लिए परमिट लेना होता है इसका फ्लाइट का खर्च लगभग 5500 से 6000 रुपये आता है इसके अलावा होटल का खर्च 3500 से 4000 रुपये प्रति दिन है यहां जाने के लिए 4-5 दिन का खर्च 30-50 हजार आता है वही श्रीलंका का कुल खर्च 20-25 हजार आता है इसमे वीजा का खर्च 20 डॉलर और फ्लाइट की टिकट 7-10 हजार की है भारतीय पासपोर्ट में सिर्फ ऑनलाइन वीज़ा के लिए आवेदन करना होता है इसकी मान्यता 30 दिन की होती है यहा घूमने व खाने का खर्च काफी कम में हो जाता है.