भारत को विविधताओं का देश कहा जाता है वर्तमान में भारत में 28 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेश हैं हर शहर का अपना अलग इतिहास है भारत का एक शहर ऐसा है जिसे पठाखों का शहर कहा जाता है इस शहर का नाम शिवकाशी है यह तमिलनाडु के विरुदुनगर जिले में स्थित है इस शहर को पटाखा उद्योग की राजधानी के नाम से भी जाना जाता है यहां लगभग 8000 से अधिक छोटे-बड़े कारखाने मौजूद हैं जिनमें करीब 90 फीसदी पटाखों का ही उत्पादन होता है माचिस के उत्पादन में भी भारत का यह शहर करीब 80% योगदान देता है