आपने आकाश में बारिश के बाद रेनबो (Rainbow) ज़रूर देखा होगा

क्या आपको पता है कि हमारी धरती पर एक बहता हुआ रेनबो भी मौजूद है

कोलंबिया देश में बहने वाली इस सुंदर नदी का नाम कैनो क्रिस्टल्स है

नदी की खूबसूरती की वजह से ही इसको दैवीय बगीचा भी कहा जाता है

नदी को देखकर ऐसा लगता है मानो पेंटिंग पैलेट पर रंग तैर रहे हो

इस नदी को दुनिया की सबसे सुंदर नदी भी माना जाता है

इसे देखने के लिए जून से लेकर नवंबर के बीच सैलानी कोलंबिया जाते हैं

मैकेरेनिया क्लेविगरा पौधे की वजह से ही ये नदी रंगीन दिखती है

पौधे पर सूरज की रोशनी पड़ते ही पानी लाल रंग का दिखने लगता है

इसके बाद धीमी और तेज़ रोशनी के साथ पौधे के रंग झलकते हैं.