प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में छोटा देश मकाउ 31,618 डॉलर के साथ एशिया में 10वें स्थान पर है नौवें स्थान पर दक्षिण कोरिया है, जिसकी प्रति व्यक्ति जीडीपी 32,255 डॉलर है 33,815 डॉलर प्रति व्यक्ति के साथ जापान आठवें पायदान पर है ब्रुनेई 7वें स्थान पर है, जिसकी पर कैपिटा जीडीपी 37,152 डॉलर है 43,233 डॉलर पर कैपिटा जीडीपी के साथ कुवैत छठे स्थान पर है हांगकांग 5वें स्थान पर है, जिसकी प्रति व्यक्ति जीडीपी 48,984 डॉलर है संयुक्त अरब अमीरात 53,758 डॉलर के साथ चौथे स्थान पर है इजरायल 54,660 डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर है 82,808 डॉलर प्रति व्यक्ति जीडीपी के साथ दूसरे नंबर पर Singapore है पहले स्थान पर कतर है, जिसकी प्रति व्यक्ति जीडीपी 88,046 डॉलर है