दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर कंबोडिया में है,
इसका नाम अंकोरवाट मंदिर है.


इस मंदिर को राजा सूर्यवर्मन द्वितीय ने 12वीं
शताब्दी में बनवाया था. ये मंदिर 3 किमीं तक फैला है


ये कंबोडिया के मीकांग नदी के किनारे सिमरिप

शहर में स्थापित.

अंकोरवाट मंदिर को विष्णु जी का सबसे बड़ा
मंदिर माना जाता है.


यहां मंदिर की दीवारों पर हिंदू प्राचीन संस्कृति के
दृश्य बने हैं जिसमें रामकथा भी शामिल है.


मंदिर के शिलाचित्रों में समुद्र मंथन भी दर्शाया गया है.



यूनेस्को की विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल है
अंकोरवाट मंदिर.


प्राचीन समय में इस मंदिर का नाम 'यशोधरपुर' था.