दुनिया के कुछ हिस्सों में ठंड दस्तक दे चुकी है क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे ठंडा शहर कौन सा है दुनिया के सबसे ठंडे शहर का तापमान -62 के भी नीचे तक चला जाता है रुस के याकुत्स्क शहर में सबसे ज्यादा ठंड होती है सर्दियों में यहां लोग हर समय कपड़ों के अंदर ही घुसे रहते हैं ज्यादा सर्दी की वजह से यहां लोग रात को कार का इंजिन ऑन रखते हैं अगर ये ऑफ हो गया तो अगली गर्मियों में ही कार चल पाएगी इतनी ठंड में लोगों को सरवाइव करना काफी मुश्किल हो जाता है जैसे कपड़े धोकर सूखने को डालो, ये जम जाता है यहां लोग सर्दी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं