भारत में मस्जिदों के बनने की शुरुआत मुगलों के आने के बाद हुई देश की पहली मस्जिद पैगंबर-ए-इस्लाम केरल के कोडुंगलुर में बनी इसका निर्माण 629 ईसवीं में किया गया था इसे चेरामन मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है इस मस्जिद का निर्माण मलिक बिन दीनार ने कराया था यह मस्जिद पहले लकड़ी से बनाई गई थी यह देश का पहला स्थान है, जहां जुमा नमाज शुरू हुई यहां हर धर्म के लोगों का आना-जाना रहता है यहां एक दीया करीब हजार साल से लगातार जल रहा है इस मस्जिद में दक्षिण के मंदिरों की तरह तालाब भी है