एशिया का सबसे बड़ा गांव यूपी के गाजीपुर में है शहर से 40 किमी दूर स्थित इस गांव का नाम गहमर है गहमर को फौजियों का गांव भी कहते हैं यहां की मिट्टी, हवा और पानी आज भी देशभक्ति को समेटे हुए है सदियों से चली आ रही फौजी बनने की परंपरा को युवा जोश से निभा रहें हैं गांव के लगभग हर घर का सदस्य फौज में है इतना ही नहीं यहां के फौजियों ने हर लड़ाई में हिस्सा लिया है यहां पर प्रसिद्ध मां कामाख्या देवी का भी मंदिर है ये मंदिर बिहार, यूपी समेत कई राज्यों का आस्था का केंद्र है.