अंग्रेजी भाषा की अपनी कुछ विचित्र विशेषताएं हैं. इसमें एक ऐसा शब्द है जिसमें एक लाख नब्बे हजार लेटर्स है. इस शब्द को पढ़ना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है. ये इतना बढ़ा है कि इसको बोलने में साढ़े तीन घंटे का समय लग जाता है. इतना लंबा है कि एक पूरी डिक्शनरी भी कम पड़ जाती है. इसीलिए आज तक इस शब्द को डिक्शनरी में नहीं जोड़ा गया. यह शब्द एक केमिकल का नाम है. शब्द की शुरुआत ‘Methionylalanylthreonylserylarginyl' से होती है. इसे शार्ट फॉर्म में टिटिन कहा जाता है. यह इंसानों में पाया जाने वाला खास प्रोटीन है.