विश्व भर में ट्रेन का सफर मनोरंजन भरा होता है

अक्सर कही भी जाना हो तो ट्रेन का सफर फ्लाइट से लंबा ही होता है

ऐसे में क्षेत्रफल के मामले में रूस सबसे पहले नंबर पर है

भारत में सबसे लंबी ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक की तीन दिन की है

सिडनी से पर्थ तक का सफर करीब 4352 किमी चार दिन का है

शंघाई से ल्हासा तक का सफर दो दिन का समय लेता है

दुनिया का दूसरा सबसे लंबा मार्ग कनाडा में स्थित है

यहां टोरंटों से वैंकूवर की यात्रा करीब चार दिन की है

रूस में विश्व की सबसे लंबी यात्रा 9259 किमी की है

ये मॉस्को से व्लादिवोस्तोक तक यात्रा सात दिन में पूरी होती है.