हमारे देश में कई तरह के मसाले मिलते हैं लेकिन क्या आप दुनिया का सबसे महंगा मसाला जानते है? इसका नाम है रेड गोल्ड ये सोने के भाव बिकता है इस मसाले को केसर के नाम से भी जाना जाता है एक किलोग्राम मसाले की कीमत 2.5 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक होती है केसर के पौधे को दुनिया में सबसे महंगा पौधा कहा जाता है इसके एक फूल से सिर्फ तीन ही केस मिलते हैं इस वजह से इसकी इतनी ज्यादा कीमत है केसर सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है