भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है

भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों यात्री यात्रा करते है

भारत के हर कोने में अलग अलग तरह के स्टेशन है

क्या आप जानते है भारत में एक ऐसा स्टेशन है जो सबसे डरवाना है

यह एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसका नाम सुनते लोग कापने लगते है

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में मोजूद बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन

यह स्टेशन 1960 में शुरू हुआ लेकिन यहां होने वाली घटनाओं से 42 सालो तक बंद रहा

1967 में तत्कालीन स्टेशन मास्टर ने भूत देखा और उनकी मौत हो गई

आज भी कई लोग दावा करते है कि उन्हें सफ़ेद साड़ी मैं भूत दिखाई देती है उन्हें सफ़ेद साड़ी में भूत दिखाई देती है

फिलहाल 2007 में यह स्टेशन दुबारा चालू हुआ है