हमारे शरीर में कई सारे अंग बेहद कोमल होते हैं

लेकिन अगर पूछा जाए कि शरीर का सबसे कोमल अंग कौन सा है

क्या आपको इसका सही जवाब पता है? अगर नहीं तो आइए बताते हैं

मस्तिष्क शरीर का सबसे कोमल पार्ट होता है

क्योंकि इसमें बहुत कोमल रेशेदार कोलेजन होते हैं

मामूली झटकों और चोट से बचने के लिए ये एक कठोर खोपड़ी में बंद होता है

खोपड़ी और मस्तिष्क के बीच तरल पदार्थ की एक परत होती है

यह मामूली चोटों के खिलाफ आघात रोकने का काम करता है

अपनी अनूठी संरचना और काफी ज्यादा जल सामग्री के होने की वजह से मस्तिष्क एक कोमल अंग होता है

हमारा मस्तिषक करीब 80% पानी से बना होता है.