भारत की सबसे ऊंची इमारत का नाम वर्ल्ड वन है जो मुंबई में स्थित है इस इमारत की ऊंचाई 919 फीट है वर्ल्ड वन को 17.5 एकड़ में बनाया गया है इस इमारत को वर्ल्ड टावर के नाम से भी जाना जाता है वर्ल्ड वन 76 मंजिल की गंगनचुंबी इमारत है तो वहीं भारत में सबसे ऊंची इमारत मुंबई के परेल में बनने जा रही है रिपोर्ट के मुताबिक यह इमारत लगभग 110 मंजिल की होगी फिलहाल इस इमारत की लंबाई को लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है ब्रिटेन की कंपनी एसआरएएम और एमआरएएस ने इस इमारत को बनाने का ऐलान किया है इस इमारत के अंदर अस्पताल, मॉल, थिएटर आदि होंगे