बहुत ही कम लोग जानते हैं कि मच्छर भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं साथ ही इनका सीजन और काटने का समय भी अलग-अलग होता हैं चलिए जानते हैं मच्छर कितने तरह के होते हैं मच्छरों की एक ऐसी प्रजाति भी है जो इंसानों को या पशुओं को नहीं काटती बल्कि फूलों के रस, पत्तियों और अन्य मच्छरों के लार्वा का सेवन करती है इन्हें टॉक्सरिंकाइट्स मच्छर कहा जाता है क्यूलिसेट मच्छर ठंडी जगहों पर पाए जाते हैं ये मच्छर इंसानों को नहीं काटते हैं ये मच्छर लकड़ियों के गोदाम, टूटे हुए पेड़ों के दरख्तों में पनपते हैं व्येओमीया मच्छर किसी तरह के वायरस को कैरी नहीं करते हैं