मुसम्मन बुर्ज खूबसूरती से तराशी गई एक इमारत है

जो आगरा किले में दीवान-ए-खास के पास स्थित है

मुसम्मन बुर्ज जिसे शाह बुर्ज या समन बुर्ज भी कहा जाता है

इस बुर्ज का निर्माण बादशाह अकबर ने करवाया था

यहां से ताजमहल का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है

इस खूबसूरत बुर्ज को संगमरमर से बनाया गया है

अकबर ने इसका निर्माण किले की सुरक्षा के लिए करवाया था

मुसम्मन बुर्ज से पूरे शहर का नजारा किया जा सकता है

किला की सुरक्षा के लिए यहां मुगल सैनिक हमेशा मौजूद रहा करते थे

बाद में 1630-40 के बीच शाहजहां ने इसकी मरम्मत करवाई थी

इसके बाद ब्रिटिश शासनकाल में भी इसकी  मरम्मत करवाई गई थी