हिंदुस्तान पर कई वर्षों तक मुगलों का हुकूमत रहा बाबर ने भारत में मुगल सल्तनत की नींव रखी थी मुगल बादशाह अकबर सभी धर्मों को इज्जत की नजर से देखता था इसलिए उसने दीन-ए-इलाही धर्म की स्थापना की वह सभी धर्मों को साथ लेकर चलने की बात करता था उसने अपने शासनकाल में श्रीराम के सिक्के छपवाने का हुक्म दिया था उसने भगवान राम और लक्ष्मण की तस्वीर वाले सिक्के छपवाए थे एक रिपोर्ट के मुताबिक अकबर ने 1604-1605 में हिंदू भगवानों की सम्मान में इन सिक्कों को जारी किया इन सिक्कों पर भगवान राम और सीता की आकृति बनी हुई थी जिसमें भगवान राम धनुष और वाण के साथ खड़े हुए थे