मुगल काल में कई बड़े इतिहासकार हुए

कई बादशाहों के शासनकाल को इतिहासकारों ने लिखा है

जैसे अबुल अज्ल ने अकबरनामा लिखा

वैसे ही मुगल काल में चित्रकार भी हुआ करते थे

जो मुगल बादशाह के शासन की घटनाओं को चित्र के जरिए दिखाया करते थे

जब कोई किताब में घटनाओं को चित्र के मुताबिक दिखाना होता था तो लेखक वहां जगह छोड़ देते थे

फिर चित्रकार उस विषय के मुताबिक वहां चित्र उतारते थे

ये छोटे चित्र होते थे जिन्हें पेज पर आसानी से लगाया और देखा जा सकता था

इन चित्रों के मुताबिक बादशाह के शासनकाल के बारे में आसानी से बताया जाता था

जो बात कही न जा सकी हों, ऐसे विचारों को चित्र के माध्यम से दिखाया जाता था

इतिहासकार अबुल अज्ल ने चित्रकारी को एक जादुई कला के रूप में वर्णन किया है

उसकी राय में यह कला किसी निर्जीव वस्तु को भी इस तरह दिखा सकती है कि जैसे उसमें जीवन हो