मुस्लिम देशों की सैन्य ताकत की बात की जाए तो इस मामले में पाकिस्तान की सेना पहले नंबर पर है Eightify के मुताबिक, दुनियाभर के देशों की बात करें तो पाकिस्तान का सैन्य बल सातवें स्थान पर हैं पाकिस्तान के बाद तुर्की का सैन्य बल है, जो मुस्लिम देशों में दूसरे स्थान पर है ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के मुताबिक, इंडोनेशिया का सैन्य बल 11वें स्थान पर है सऊदी अरब $69 बिलियन से भी ज्यादा बजट के साथ मुस्लिम देशों में सबसे ज्यादा रक्षा बजट वाला देश है अगर बात करें अरब दुनिया की तो मिस्र की सेना सबसे ज्यादा ताकतवर है साल 2023 के मुताबिक, बांगलादेश को भी सबसे शक्तिशाली सैन्य बल वाले देशों में गिना गया है अल्जीरिया को अफ्रीका की सबसे मजबूत सेनाओं में गिना जाता है मलेशिया और इराक अपनी-अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए विदेशों से मॅार्डन हथियार, लड़ाकू विमान और अलग-अलग तरह के हार्डवेयर इकट्ठा कर रहे हैं यूएई अच्छे खासे बजट, मॅार्डन हथियार और टेक्नोलोजी की वजह से सबसे ज्यादा ताकतवर मुस्लिम देश बन सकता है