तराइन का द्वितीय युद्ध 1192 में लड़ा गया था पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गोरी की सेना आमने-सामने थी यह युद्ध तराइन के पास लड़ा गया था इस युद्ध में मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को पराजित किया था इसी के साथ चौहानों की साम्राज्यवादी शक्ति खत्म कर दी गई इस युद्ध को भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जाता है पृथ्वीराज चौहान की हार से भारत में मुस्लिम शासन का दौर शुरू हुआ मोहम्मद गोरी ने कुतुबुद्दीन ऐबक को अपने क्षेत्रों का जनरल बना दिया गोरी के मृत्यु के बाद ऐबक ने दिल्ली सल्तनत का स्थापना किया और गुलाम वंश का पहला सुल्तान बना इसने लाहौर को अपनी राजधानी बनाया और कुतुब मीनार की नींव डाली