अयोध्या के भव्य राम मंदिर में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई

रामलला की इस नई मूर्ति को बालक राम के नाम से जाना जाएगा

'बालक राम' रखने का कारण यह है कि वह एक बच्चे की तरह दिखते हैं

दरअसल, इसमें भगवान को पांच साल के लड़के के रूप में दर्शाया गया है

रामलला की प्रतिमा को मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है

51 इंच की मूर्ति को तीन अरब साल पुरानी चट्टान से बनाया गया है

मूर्ति को बनारसी कपड़े से सजाया गया है

रामलला के वस्त्रों को डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने तैयार किया है

जिसमें एक पीली धोती और एक लाल 'पताका' या 'अंगवस्त्रम' है

'अंगवस्त्रम' को शुद्ध सोने की 'जरी' और धागों से सजाया गया है